शेयर बाजार में शानदार तेजी, निफ्टी 18 हजार के पार, सेंसेक्स ने लगाई 826 अंक की छलांग
नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार में आज शानदार तेजी का रुख बना रहा। आज की तेजी के कारण 14 सितंबर के बाद पहली बार निफ्टी 18,000 अंक के स्तर को पार कर के बंद होने में सफल रहा। सेंसेक्स भी 60,700 अंक के स्तर को पार करके बंद हुआ।
शेयर बाजार में आज लगातार तीसरे कारोबारी दिन तेजी का रुख बना रहा। दिन भर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 1.31 प्रतिशत और निफ्टी 1.27 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद होने में सफल रहा।
आज दिन भर के कारोबार के दौरान 2,000 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,084 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में बंद हुए जबकि 916 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 26 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में और 4 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में बंद हुए। निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 44 शेयर हरे निशान में और 6 शेयर लाल निशान में बंद हुए।
आज ...