शेयर बाजार के निवेशकों के लिए मंगलकारी बना मंगलवार, सेंसेक्स 964 अंक उछला
- मुनाफावसूली के बावजूद 1 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ बाजार
नई दिल्ली। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन आज घरेलू शेयर बाजार खरीदारी के सपोर्ट से एक बार फिर मजबूती की नई ऊंचाई पर चढ़ता नजर आया। लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से दोनों सूचकांक सेंसेक्स 60 हजार अंक और निफ्टी 17,900 अंक के दायरे को पार करने में सफल रहे। लेकिन दिन के दूसरे सत्र के कारोबार में हुई मुनाफावसूली के कारण सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही अपनी बढ़त को कायम नहीं रख सके। दोपहर बाद हुई बिकवाली के कारण शेयर बाजार में गिरावट जरूर आई, इसके बावजूद लिवाली के सपोर्ट की वजह से भारतीय शेयर बाजार लगभग 1 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद होने में सफल रहे।
पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के कारण घरेलू शेयर बाजार के निवेशकों के लिए मंगलवार का दिन मंगलकारी बन गया। आज दिन के पहले सत्र में बाजार में चौतरफा लिवाली होती रही, जिसके कारण सेंसेक्स और निफ्टी ...