शानदार मजबूती के साथ बंद हुए शेयर बाजार, सेंसेक्स 862 अंक तक उछला
नई दिल्ली। मजबूत ग्लोबल संकेत, विंड फॉल टैक्स की वापसी और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की खरीदारी के कारण घरेलू शेयर बाजार में आज जबरदस्त तेजी का माहौल बना रहा। हालांकि कारोबार के बीच में मुनाफावसूली के चक्कर में बिकवाली का दबाव भी बनता रहा, जिसके कारण शेयर बाजार को रह रहकर मामूली झटके भी लगते रहे। खरीदारों के उत्साह के कारण शेयर बाजार लगभग पूरे दिन करीब 1 प्रतिशत या इससे अधिक की तेजी के साथ कारोबार करता रहा।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज 718.20 अंक की मजबूती के साथ 55,486.12 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत में बाजार में बिकवाली का दबाव बना, जिसके कारण सेंसेक्स 55,313.85 अंक के स्तर तक गिर गया। लेकिन इसके बाद बाजार में लिवाल एक्टिव हो गए, जिससे सेंसेक्स की चाल में भी तेजी आ गई। हालांकि बीच-बीच में बिकवालों ने भी बाजार पर हावी होने की कोशिश की, जिसके कारण सेंसेक्स मे...