उतार चढ़ाव के बीच शेयर बाजार की शानदार रिकवरी, सेंसेक्स निचले स्तर से 626 अंक उछला
नई दिल्ली। चीन और अमेरिका के बीच तनातनी बढ़ने का असर बुधवार को घरेलू शेयर बाजार पर भी साफ नजर आया। बाजार पूरे दिन के कारोबार के दौरान सतर्क मूड में दिखा और उतार चढ़ाव के बीच सीमित दायरे में कारोबार करता रहा। हालांकि सीमित दायरे में कारोबार करने के बावजूद सेंसेक्स ने आज निचले स्तर से 626.85 अंक और निफ्टी ने निचले स्तर से 185.65 अंक की जोरदार रिकवरी भी की।
आज दिन भर के कारोबार के दौरान मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयरों में दबाव बना रहा। ऑटो सेक्टर, फार्मास्युटिकल्स और एफएमसीजी सेक्टर के शेयरों में दिन के कारोबार में बिक्री का रुख बना रहा। एनर्जी और आईटी सेक्टर के शेयरों में ओवरऑल तेजी दर्ज की गई।
अमेरिकी संसद की स्पीकर नैंसी पेलोसी की ताइवान यात्रा को लेकर चीन और अमेरिका के बीच बने तनाव के कारण बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज सतर्क रुख अपनाते हुए 37.75 अंक की सांकेतिक मजबूती के ...