Friday, November 22"खबर जो असर करे"

Tag: jumped 600 points

शेयर बाजार में तेजड़ियों का जोर, सेंसेक्स 600 अंक तक उछला

देश, बिज़नेस
- 15 सप्ताह के सर्वोच्च स्तर पर बंद हुआ निफ्टी नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार में अगस्त महीने की शुरुआत भी तेजड़ियों के भरपूर जोश के साथ हुई है। आज दिन भर के कारोबार के बाद निफ्टी पिछले 15 सप्ताह के सबसे ऊपरी स्तर पर आकर बंद हुआ। सेंसेक्स भी उछल कर 58 हजार अंक के दायरे को पार करके बंद होने में सफल रहा। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 545 अंक से अधिक और निफ्टी 180 अंक से अधिक की छलांग लगाकर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में एनर्जी, बैंकिंग और ऑटो सेक्टर के शेयरों में चौतरफा खरीदारी का रुख बना रहा। इसी तरह कंज्यूमर गुड्स और मेटल सेक्टर में भी लगातार तेजी बनी रही। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज 252.85 अंक की मजबूती के साथ 57,823.10 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत में ही बिकवाली का दबाव बन जाने के कारण सेंसेक्स ओपनिंग लेवल से 282.74 अंक फिसलकर लाल निशान में 57,540.36 अंक के स्तर प...