Friday, September 20"खबर जो असर करे"

Tag: jumped 546 points

तेजी के रथ पर सवार हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 546 अंक तक उछला

देश, बिज़नेस
- 12 अप्रैल के बाद पहली बार निफ्टी 17,500 अंक के पार जाकर हुआ बंद नई दिल्ली। कारोबारी सप्ताह के पहले दिन ही सोमवार को घरेलू शेयर बाजार ने अपनी मजबूती के झंडे गाड़ दिए। बाजार में आज शुरुआती कमजोरी के बाद जोरदार तेजी दिखाई। आज की तेजी के कारण निफ्टी लगभग 4 महीने बाद पहली बार 17,500 अंक के ऊपर बंद हुआ। इसके पहले 12 अप्रैल को निफ्टी की क्लोजिंग 17,530.30 अंक के स्तर पर हुई थी। इसके बाद से ये सूचकांक लगातार नीचे ही लुढ़कता चला गया था। घरेलू शेयर बाजार में पिछले 10 कारोबारी सत्रों के दौरान निफ्टी में 1000 अंक से अधिक की तेजी आ चुकी है और इसके ऊपर चढ़ने की रफ्तार लगातार जारी है। आज दिन भर के कारोबार के दौरान बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सिर्फ 2 सेक्टर आईटी और ऑयल एंड गैस में गिरावट का रुख रहा। इसके अलावा शेष सभी सेक्टर में ओवरऑल तेजी बनी रही। मेटल, ऑटो और एनर्जी सेक्टर में दिनभर लगातार अच्छ...