साल 2023 के पहले कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 382 अंक उछला
नई दिल्ली। साल 2023 का पहला कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार के लिए अच्छे परिणाम वाला दिन साबित हुआ। बाजार खुलने के बाद शुरुआती कुछ मिनट के कारोबार को छोड़कर शेष पूरे दिन शेयर बाजार हरे निशान में कारोबार करता रहा और हरे निशान में ही इसने आज के कारोबार का अंत किया। दिनभर की खरीद-बिक्री के बाद सेंसेक्स 0.54 प्रतिशत और निफ्टी 0.51 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए।
दिनभर खरीदारी का जोर बने रहने और अंत में तेजी के साथ बाजार के बंद होने के कारण साल के पहले कारोबारी दिन ही निवेशकों की संपत्ति में करीब 1.54 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हो गया। स्टॉक एक्सचेंज से मिले आंकड़ों के मुताबिक आज दिन भर का कारोबार खत्म होने के बाद लिस्टेड कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैपिटलाइजेशन) 283.98 लाख करोड़ रुपये रहा। इसके पहले के कारोबारी दिन यानी पिछले शुक्रवार का कारोबार खत्म होने के बाद मार्केट कैपिटलाइजेश...