शेयर बाजार की निचले स्तर से शानदार रिकवरी, सेंसेक्स 1231 अंक तक उछला
नई दिल्ली। अमेरिका में खुदरा महंगाई दर के ताजा आंकड़ों ने दुनिया भर के शेयर बाजार के होश उड़ा दिए। घरेलू शेयर बाजार भी आज लगभग 2 प्रतिशत की कमजोरी के साथ खुला लेकिन भारतीय बाजार के तेजड़ियों ने पूरे दिन लगातार खरीदारी करके न केवल शेयर बाजार की शानदार रिकवरी कराई, बल्कि एक समय शेयर बाजार को हरे निशान में भी पहुंचा दिया। तेजड़ियों की चौतरफा खरीदारी करने के कारण सेंसेक्स ने आज निचले स्तर से 1,231.92 अंक की और निफ्टी ने निचले स्तर से 320.40 अंक की शानदार छलांग लगाई। हालांकि आखिरी 1 घंटे के कारोबार में हुई बिकवाली के कारण ये दोनों सूचकांक लाल निशान में गिरकर बंद हुए।
आज के कारोबार में बैंकिंग और मेटल सेक्टर के ज्यादातर शेयरों में जोरदार खरीदारी होती रही। दूसरी ओर आईटी, ऑटोमोबाइल और रियल्टी सेक्टर के शेयरों में जोरदार बिकवाली की स्थिति भी बनी रही। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ...