मप्रः डभौरा नगर परिषद संविलयन मामले में संयुक्त संचालक समेत 6 कर्मचारी निलंबित
- सरकार को दो करोड़ का आर्थिक नुकसान पहुंचाने का आरोप
भोपाल (Bhopal)। रीवा जिले (Rewa District) की डभौरा नगर परिषद (Dabhaura Municipal Council) में पंचायत कर्मियों के संविलियन (merger of Panchayat workers) के मामले में गड़बड़ी (Irregularities) पर नगरीय प्रशासन और विकास विभाग ने रीवा में पदस्थ संयुक्त संचालक समेत छह अधिकारियों-कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। इन पर आरोप है कि पंचायत कर्मियों का नियम विरुद्ध संविलियन कर दो करोड़ पांच लाख रुपये से अधिक की आर्थिक क्षति सरकार को पहुंचाई गई। दोष साबित होने के बाद प्रमुख सचिव नगरीय प्रशासन और आवास के निर्देश पर सोमवार को यह कार्रवाई की गई है। इसके अलावा कुछ पंचायत कर्मियों को भी इस मामले में जिम्मेदार पाया गया है, जिन पर कार्रवाई के लिए रीवा जिला पंचायत के सीईओ को निर्देशित किया गया है।
दरअसल, 6 साल पहले प्रदेश सरकार द्वारा रीवा जिले में ग्र...