देश के सबसे स्वच्छतम शहर में 17वां पीबीडी सम्मेलन 8 जनवरी से
- सूरीनाम एवं गुयाना के राष्ट्रपति तथा आस्ट्रेलिया की संसद सदस्य होंगी शामिल
भोपाल (Bhopal)। भारत (India) के सबसे स्वच्छ राज्य के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर (cleanest city indore) में आगामी 08 से 10 जनवरी तक 17वां प्रवासी भारतीय दिवस (पीबीडी) सम्मेलन (17th Pravasi Bharatiya Divas (PBD) Convention) आयोजित किया जा रहा है। पीबीडी सम्मेलन के मुख्य अतिथि को-ऑपरेटिव गणराज्य गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफ़ान अली (Dr. Mohamed Irfan Ali, President of Guyana) और सूरीनाम गणराज्य के राष्ट्रपति चंद्रिकाप्रसाद संतोखी विशिष्ट अतिथि होंगे। ऑस्ट्रेलिया की संसद सदस्य ज़नेटा मैस्करेनहास 8 जनवरी को यूथ प्रवासी सम्मेलन में सम्मानित अतिथि होंगी।
जनसम्पर्क अधिकारी बबीता मिश्रा ने गुरुवार को बताया कि इस सम्मेलन का विशेष महत्व है, क्योंकि चार साल बाद कोविड महामारी के बाद यह पहला आयोजन है। इससे पहले 16वां पीबीडी...