मप्र में 22 जनवरी को शुष्क दिवस घोषित, CM की घोषणा के बाद आदेश जारी
भोपाल (Bhopal)। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh ) में 22 जनवरी को शुष्क दिवस (Dry Day) रहेगा। इस दिन मदिरा, भांग (alcohol, cannabis) समेत सभी प्रकार के मादक पदार्थ की दुकानें बंद (All types of drug shops closed) रहेंगी। इस संबंध में रविवार देर शाम वाणिज्य कर विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) ने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में भव्य कार्यक्रम होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) भी उपस्थित रहेंगे। पूरा देश इस कार्यक्रम को लेकर रोमांचित है। मध्य प्रदेश सरकार भी जन भावनाओं के साथ है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर के गर्भ गृह में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए प्रदेश में शुष्क दिवस घोषित करने का निर्णय लिया है। इस दिन प्रदेश में भांग, शराब एवं सभी प्रकार के...