8वां भारतीय अंतरराष्ट्रीय साइंस फेस्टिवल भोपाल में 21 से 24 जनवरी तक
- कार्यक्रम गरिमामय और उत्कृष्ट होः मंत्री सखलेचा
भोपाल (Bhopal)। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में की राजधानी भोपाल (Bhopal) में आगामी 21 से जनवरी तक आठवें भारतीय अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव (Eighth Indian International Science Festival) का आयोजन किया जा रहा है। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा (Minister Omprakash Sakhalecha) ने शुक्रवार को मंत्रालय में प्रदेश में पहली बार आयोजित हो रहे इस साइंस फेस्टिवल की तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने भारतीय अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव का आयोजन गरिमापूर्ण और उत्कृष्ट व्यवस्थाओं के साथ करने के निर्देश दिए।
मंत्री सखलेचा ने बताया कि 21 जनवरी को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल के मेनिट में होने वाले इस महोत्सव का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर केन्द्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिक मंत्री जितेंद्र सिंह भी उपस्थित रहेंगे।
मंत्...