मप्रः 16 से 18 जनवरी तक उज्जैन-इंदौर में जुटेंगे देश के शिक्षाविद्
16-17 जनवरी को एजुकेशनल लीडर समिट इंदौर में, 18 जनवरी को "शिक्षा समागम उज्जैन में
भोपाल। राष्ट्रीय शिक्षा नीति (National Education Policy) के क्रियान्वयन, शैक्षणिक संस्थागत विकास, शैक्षणिक नवाचार, भारतीय ज्ञान परंपरा और भारतीय भाषा संवर्धन पर विमर्श के उद्देश्य से 16 से 18 जनवरी के बीच देश के शिक्षाविद (Country Educationist) इंदौर और उज्जैन में जुटेंगे।
इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (Devi Ahilya University) परिसर में 16-17 जनवरी को 'नेशनल समिट ऑफ़ एजुकेशन लीडर्स' ('National Summit of Education Leaders') का आयोजन होगा। इसमें देश के निजी और शासकीय विश्वविद्यालयों को नेतृत्वकर्ता - कुलाधिपति, कुलपति और देश के शैक्षणिक संगठनों के प्रमुख भाग लेंगे। विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन में 18 जनवरी को 'उज्जैन शिक्षा समागम' होगा, जिसमें भारतीय ज्ञान परंपरा और भारतीय भाषा संवर्धन पर विमर्श होगा।
उ...