मप्रः लाड़ली बहना योजना में बहनों के खातों में 10 जनवरी को जमा होगी राशि
- प्रदेश में 10 से 15 जनवरी तक होंगे महिला सशक्तिकरण पर आधारित विभिन्न कार्यक्रम
भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना (Chief Minister Ladli Behna Scheme) में बहनों के खातों में 10 जनवरी को राशि अंतरित की जाएगी। इसके साथ ही पूरे प्रदेश में 10 से 15 जनवरी तक महिला सशक्तिकरण पर आधारित विभिन्न कार्यक्रम (Various programs based on women empowerment) आयोजित किए जाएंगे। साथ ही मकर संक्रान्ति पर्व के दौरान भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। युवा दिवस के अवसर पर 12 जनवरी को भी कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।
यह जानकारी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा शनिवार देर शाम इंदौर से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए ली गई युवा दिवस, मकर संक्रान्ति और लाड़ली बहना योजना के क्रियान्वयन के संबंध में तैयारियों की बैठक में दी गई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने इन कार्य...