ईपीएफओ ने जनवरी में नेट 16.02 लाख सदस्य जोड़े
जनवरी में पहली बार 8.08 लाख सदस्यों ने कराया नामांकन
नई दिल्ली (New Delhi)। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) (Employees Provident Fund Organization (EPFO)) ने जनवरी में नेट (शुद्ध रूप से) 16.02 लाख सदस्य (Net 16.02 lakh members) जोड़े हैं। इस दौरान करीब 8.08 लाख नए सदस्यों (About 8.08 lakh new members) ने ईपीएफओ के साथ नामांकन कराया। सेवानिवृत्ति कोष का प्रबंधन करने वाले निकाय पीएफओ ने यह जानकारी दी है।
श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने रविवार को जारी बयान में बताया कि ईपीएफओ के अनंतिम पेरोल आंकड़ों के मुताबिक जनवरी में शुद्ध रूप से 16.02 लाख सदस्य जोड़े गए हैं। वहीं, जनवरी, 2024 में पहली बार करीब 8.08 लाख सदस्यों ने नामांकन कराया है। आंकड़ों के मुताबिक इनमें 18 से 25 आयु वर्ग के ज्यादातर सदस्य हैं। इनकी संख्या जनवरी 2024 में जोड़े गए कुल नए सदस्यों का 56.41 फीसदी है।
पेरोल आंकड़ों क...