लॉर्ड्स टेस्ट के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेंगे जेम्स एंयरसन, बनेंगे इंग्लिश टीम के मेंटर
नई दिल्ली (New Delhi)। इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज (England's legendary bowler) जेम्स एंडरसन (James Anderson) वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies cricket team) के खिलाफ 10 जुलाई से शुरू होने वाले लॉर्ड्स टेस्ट (Lord's Test.) के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (International cricket) को अलविदा कह देंगे। वह पहले ही ये ऐलान कर चुके हैं। इस बीच खबर ये है कि एंडरसन संन्यास के बाद इंग्लिश टीम के साथ मेंटर के रूप में जुड़ेंगे। वह इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों को गेंदबाजी के गुर सिखाएंगे।
इंग्लैंड के प्रबंध निदेशक रॉब की ने कहा, "लॉर्ड्स टेस्ट के बाद जिमी हमारे साथ बने रहेंगे और एक मेंटर के रूप में हमारी मदद करेंगे। उनके पास इंग्लिश क्रिकेट को देने के लिए बहुत कुछ है। हम नहीं चाहते कि यह खत्म हो जाए। उनके पास बहुत सारे विकल्प होंगे। अगर वे खेल में बने रहना चुनते हैं तो इंग्लिश क्रिकेट बहुत भाग्यशाली होगा।"...