ISSF शूटिंग विश्व कपः मनु भाकर ने भारत को दिलाया कांस्य, ऐश्वर्य तोमर पदक से चूके
भोपाल (Bhopal)। इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन (आईएसएसएफ) विश्व कप (International Shooting Sports Federation (ISSF) World Cup) के चौथे दिन शनिवार को 25 मीटर पिस्टल वुमन फाइनल (25m Pistol Women Final) में मनु भाकर ने भारत को कांस्य पदक दिलाया। इसमें जर्मनी की वी. डोरेन ने स्वर्ण और चीन की डु जियन ने रजत पदक हासिल किया। इस क्वालिफाई राउंड में कुल 29 खिलाड़ी शामिल हुए जिसमें पांच भारतीय खिलाड़ी भी थे। वर्ल्ड कप में भारत के मेडल की संख्या 6 हो गई है, जिसमें एक स्वर्ण, एक रजत और चार कांस्य पदक शामिल है।
पुरुषों के थ्री पी मुक़ाबलों में मध्य प्रदेश के ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर पदक से चूक गए। उनकी कड़ी टक्कर स्विट्ज़रलैंड के जेन लोचबिहलर के साथ हुई। इस राउंड में स्विस खिलाड़ी ने 407.4 अंक अर्जित कर कांस्य पदक जीता। ऐश्वर्य तोमर 405.5 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहे। चीन के डू लिंशु ने 410.7 अंकों...