आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप के लिए 39 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा
नई दिल्ली (New Delhi)। भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई), जो ओलंपिक खेल निशानेबाजी के लिए शासी निकाय है, ने गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) विश्व कप जूनियर राइफल/पिस्टल/शॉटगन के लिए 39 सदस्यीय दल की घोषणा की, जो 1 जून से जर्मनी के सुहल में होने वाला है।
जूनियर विश्व कप के बाद कोरिया के चांगवोन में जुलाई में सभी स्पर्धाओं की जूनियर विश्व चैंपियनशिप होगी।
टीम में कुछ परिचित नाम हैं, जो कुछ समय से जूनियर स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, जिनमें पिस्टल में सिमरनजीत कौर बराड़, राजकंवर सिंह संधू और समीर, राइफल में अभिनव शॉ और धनुष श्रीकांत और शॉटगन में शार्दुल विहान और प्रीति रजक शामिल हैं।
आने वाले कुछ नामों में राइफल में गौतमी भनोट और स्वाति चौधरी, पिस्टल में अभिनव चौधरी और शुभम बिसला और शॉटगन में सबीरा हारिस और हरमेहर सिंह लाली शामिल हैं।
मिक्स से मिक्स...