Friday, September 20"खबर जो असर करे"

Tag: ISRO chief

इसरो चीफ ने कहा- इंसान हमेशा धरती पर नहीं रहेगा, विलुप्त हो जाएगा, इसलिए गगनयान जरूरी

इसरो चीफ ने कहा- इंसान हमेशा धरती पर नहीं रहेगा, विलुप्त हो जाएगा, इसलिए गगनयान जरूरी

देश
बेंगलुरु । भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) प्रमुख डॉ. एस. सोमनाथ (Dr. S. Somnath) ने कहा लोग पूछते हैं कि इंसानों को अंतरिक्ष (space) में भेजने की क्या जरूरत है? धरती (Earth) है तो सही जगह रहने के लिए. फिर अंतरिक्ष यात्राएं क्यों? इसका बड़ा ही शानदार जवाब देते हुए इसरो चीफ सोमनाथ ने कहा कि डायनासोर की तरह एक दिन इंसान भी धरती से खत्म हो जाएगा. इसके लिए या तो वह खुद जिम्मेदार होगा, या प्रकृति या फिर अंतरिक्ष से आने वाले एस्टेरॉयड्स (Asteroids). इसरो चीफ ने बताया कि चंद्रमा और मंगल पर लगातार एस्टेरॉयड्स की बमबारी होती रहती है. क्योंकि उन्हें बचाने के लिए वहां कोई वायुमंडल नहीं है. धरती के पास वायुमंडल है इसलिए आप एस्टेरॉयड्स के हमले से बच जाते हैं. इंसान धरती पर हमेशा तो रहने वाले हैं नहीं. डायनासोर मारे गए क्योंकि वो बुद्धिमान नहीं थे. इंसान हैं. इसके बावजूद इंसानों की जिंदगी धरती पर...