मप्र : आईएसआईएस मॉड्यूल पर काम करने वाले संदिग्धों को भेजा गया ज्यूडिशियल रिमांड पर
भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश के जबलपुर से पकड़े गए आईएसआईएस के लिए काम करने वाले आरोपित सैयद ममूर अली, मोहम्मद आदिल खान और मोहम्मद शाहिद को शनिवार को भोपाल की एनआईए विशेष अदालत रघुवीर पटेल की कोर्ट में पेश किया गया। जहां केंद्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा पुलिस रिमांड नहीं मांगे जाने पर न्यायालय ने इन्हें आठ जुलाई तक ज्यूडिशियल रिमांड पर भेज दिया है।
पुलिस के कोर्ट परिसर में विशेष सुरक्षा इंतजामों के बीच इन तीनों आरोपितों को न्यायालय में लाया गया था, जहां इन्हें एनआईए स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया। इन पर आरोप है कि यह आतंकवादी संगठन आईएसआईएस मॉड्यूल से जुड़े हैं और भारत में रहकर देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्त थे। एनआईए को इनसे जुड़ी अब तक की जांच में हिंसक आतंकी घटना को अंजाम देने के प्रमाण मिले हैं।
इस संबंध में 27 मई को गिरफ्तार किए गए इन आरोपितों ने भी अपने आतंकी कनेक्शन का कबू...