हर खेत को सिंचाई का पानी और हर घर को नल से जल मिलेगा: शिवराज
- मुख्यमंत्री ने 313 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का किया भूमि-पूजन
- हितग्राहियों को वितरित किये हितलाभ, क्षेत्र के विकास के लिये कई घोषणाएँ की
भोपाल (Bhopal)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि प्रदेश में सिंचाई का रकबा (irrigated area) लगातार बढ़ाया जा रहा है। विभिन्न सिंचाई योजनाओं (irrigation schemes) के माध्यम से हर खेत तक पानी और जल-जीवन मिशन (Jal-Jeevan Mission) द्वारा हर घर में नल से जल पहुंचाया जाएगा। कटनी क्षेत्र के लिए 1011 करोड़ रुपये की बहोरीबंद उद्वहन माइक्रो सिंचाई परियोजना स्वीकृत हुई है। परियोजना से 80 हजार एकड़ में सिंचाई होगी और कटनी तहसील के पांच, बहोरीबंद के 86 गाँव, रीठी के 17 और स्लीमनाबाद के 43 गाँवों को पानी मिलेगा। जल-जीवन मिशन से कटनी जिले में रीठी जनपद के 109 और कटनी जनपद के 50 ग्रामों सहित जिले के पठारी क्षेत्र के ...