
भारतीय महिला टीम ने तीसरे वनडे में आयरलैंड को 304 रनों से हराया, सीरीज 3-0 से की अपने नाम
राजकोट। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने राजकोट में खेले गए तीसरे एवं आखिरी एकदिवसीय मुकाबले में आयरलैंड को 304 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। इस मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 435 रनों का विशाल स्कोर बनाया। इससे आयरलैंड को जीत के लिए 436 रनों का बड़ा लक्ष्य मिला। इसके जवाब में आयरलैंड की महिला टीम 31.4 ओवर में 131 रन पर ऑलआउट हो गई। महिला एकदिवसीय में भारतीय टीम की रनों की लिहाज से ये सबसे बड़ी जीत है। इस जीत के साथ भारतीय महिला टीम ने तीन मैचों की सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया। भारतीय महिला टीम ने इससे पहले 2017 में आयरलैंड को ही 249 रनों से हराकर एकदिवसीय की सबसे बड़ी जीत हासिल की थी।
436 रनों लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड महिला टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने 24 रन के स्कोर तक दो विकेट गवां दिये। कप्तान गैबी लुईस...