शांति के पंथ इस्लाम की असहिष्णुता
- डॉ. मयंक चतुर्वेदी
दुनिया भर में इस्लाम को लेकर बहस छिड़ी हुई है। इसे शांति का पंथ बताने वालों की कोई कमी नहीं, किंतु पूरी दुनिया से जो बोलती तस्वीरें सामने आ रही हैं, वे कुछ ओर ही कह रही हैं। विश्व के किसी भी कोने में घट रही पांथिक घटनाओं पर गौर कीजिए! आप पाएंगे कि अधिकांश में इस्लाम को माननेवाले सीधे या पीछे से सहभागी हैं। भारत में तत्काल की दो घटनाओं को देखिए- कर्नाटक में दलित युवक का जबरन मुस्लिम मतांतरण करा दिया गया। उसे बीफ खाने को मजबूर किया गया। श्रीधर का बेंगलुरु की एक मस्जिद में जबरन 'खतना' कर दिया गया। 'खतना' करने के बाद उसे इस्लाम का प्रशिक्षण दिया गया। फिर उससे कहा गया कि हर साल कम-से-कम तीन लोगों का मतांतरण उसे कराना है।
इससे जुड़ी दूसरी घटना में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने केरल की अदालत को बताया है कि पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) ने भारत में इस्लामी शासन स्थापित ...