ईडी ने जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में राबड़ी देवी से 6 घंटे की पूछताछ
नई दिल्ली। बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में पेश हुईं। ईडी ने राबड़ी देवी से करीब 6 घंटे तक पूछताछ की। केंद्रीय जांच एजेंसी इस मामले में बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और मीसा भारती से भी सवाल-जवाब कर चुकी है।
आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी करीब 11 बजे नई दिल्ली स्थित ईडी के दफ्तर पहुंची और 6 घंटे तक चली लंबी पूछताछ के बाद वहां से निकली हैं। राबड़ी देवी से इस मामले में केंदीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने पूछताछ की थी। अब ईडी मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों के तहत उनका बयान दर्ज कर रही है।
दरअसल कथित जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में सीबीआई की तरफ से ओर दायर पहली चार्जशीट के मुताबिक रेलवे भर्ती में निर्धारित मानदंडों और प्रक्रियाओं का पालन नहीं किया गया और मध्य रेलवे में उ...