कोरोना को लेकर अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए केन्द्र सरकार ने जारी किए नए दिशा-निर्देश
नई दिल्ली। कोरोना (Corona) के मद्देनजर गुरुवार को केन्द्र सरकार (central government) ने अंतरराष्ट्रीय यात्रियों (international travelers) के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत 24 दिसंबर से प्रत्येक अंतरराष्ट्रीय उड़ान (international flight) से आने वाले 2 प्रतिशत यात्रियों की कोरोना की रैंडम जांच (random test of corona) की जाएगी। सैंपल देने के बाद यात्रियों को जाने दिया जाएगा। रैंडम जांच के लिए 12 साल से कम उम्र बच्चों को नहीं शामिल किया जाएगा सकारात्मक परीक्षण करने वाले नमूनों को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा जाएगा।
दिशा-निर्देश के अनुसार अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को कोरोना का टीकाकरण होना चाहिए। इसके साथ ही पहले की तरह सभी उड़ानों एवं हवाईअड्डो में कोरोना को लेकर बरती जाने वाली सावधानियों की उद्घोषणा की जाएगी। कोरोना जैसे लक्षण वाले यात्रियों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा।
विदेश से...