ग्लोबल हंगर इंडेक्स-2022 : भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बदनाम करने का षड्यंत्र
- डॉ. निवेदिता शर्मा
भारत में भुखमरी का बुरा हाल है। भारत के लोग भूख से तड़प रहे हैं। यहां अन्न उपज और उसके वितरण का हाल इतना बेहाल है कि देश की जनता तक उनके लिए आवश्यक भोज्य पदार्थ पहुंच ही नहीं पा रहे। कम से कम 'ग्लोबल हंगर इंडेक्स-2022' की रिपोर्ट तो यही बता रही है। क्या वास्तविकता में यही स्थिति है ? इस पूरी रिपोर्ट को पढ़ने के बाद जो विचार सबसे पहले आया, वह है कि दुनिया में शक्ति सम्पन्न बनते भारत के वैभव को कैसे कम किया जा सकता है, उसके लिए किए जा रहे तमाम षड्यंत्रों में से एक षड्यंत्र यह सीधे तौर पर नजर आता है।
पूरी रिपोर्ट को पढ़कर क्षोभ होता है कि किस तरह से अंतरराष्ट्रीय एजेंसियां किसी विशेष नैरेटिव का शिकार हो रही हैं और अपनी विश्वसनीयता खोती जा रही हैं। जिस एजेंसी ने यह रिपोर्ट जारी की है, वह जर्मनी का गैरसरकारी संगठन 'वेल्ट हंगर हिल्फ' और आयरलैंड का गैरसरकारी संगठन 'कंसर्न व...