Friday, November 22"खबर जो असर करे"

Tag: International Identity

मिथिलांचल के मखाना को मिली अंतरराष्ट्रीय पहचान, जीआई टैग मिला

देश, बिज़नेस
- बिहार के मखाना का सालाना एक हजार करोड़ रुपये का है कारोबार - कीमत 600 रुपये प्रति किलो, सालाना 40 हजार टन होता है उत्पादन नई दिल्ली। बिहार ( Bihar) में मखाना (Makhana farming) की खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी है। केंद्र और राज्य सरकार के प्रयास से मिथिलांचल (Mithilanchal) के मखाना को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान (International recognition) मिल गई है। मखाना को भौगौलिक संकेतक (जीआई) टैग (GI tag) मिलने के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मखाने के साथ बिहार और मिथिलांचल का नाम जुड़ गया है। मिथिलांचल के मखाना को जीआई टैग मिलने के बाद इसके सालाना कारोबार में 10 गुना तक की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है, जिसके बाद मखाने का कारोबार 10 हजार करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है। इसकी खेती को बढ़ावा देने के लिए साल 2002 में दरभंगा में राष्ट्रीय मखाना शोध केंद्र की स्थापना की गई है। बिहार के दरभंगा में स्थित ...