ब्याज दरों में बढ़ोतरी से टूटा शेयर बाजार, सेंसेक्स 309 अंक तक लुढ़का
- ब्याज दरों में बढ़ोतरी करने का ऐलान करने के साथ ही धड़ाम से गिरे सेंसेक्स और निफ्टी
नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर बने दबाव और भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा नीतिगत ब्याज दरों में बढ़ोतरी किए जाने का असर आज घरेलू शेयर बाजार पर साफ नजर आया। आज मामूली कमजोरी के साथ कारोबार शुरू करने के बाद घरेलू शेयर बाजार पहले घंटे के कारोबार में रिकवरी करता हुआ नजर आ रहा था, लेकिन आरबीआई द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी करने का ऐलान करने के साथ ही सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक कुछ ही मिनट में धड़ाम से नीचे आ गिरे।
हालांकि, दिन के कारोबार में खरीदारों ने लिवाली करके शेयर बाजार को संभालने की कोशिश भी की, इसके बावजूद बाजार गिरावट के साथ ही बंद हुआ। दिन भर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.34 प्रतिशत और निफ्टी 0.44 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुए। आज दिन भर के कारोबार के दौरान एनर्जी, रियल्टी और मेटल सेक्टर के शेयरों म...