किसानों के हित में कोई कसर नहीं छोड़ेगी सरकार : मुख्यमंत्री शिवराज
- मुख्यमंत्री ने किया हंडिया बैराज माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना का भूमि-पूजन
भोपाल (Bhopal)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ((Chief Minister Shivraj Singh Chouhan)) ने सोमवार शाम को देवास जिले की खातेगांव विधानसभा (Khategaon Assembly of Dewas District) में 1294 करोड़ (worth more than 1294 crores) से अधिक की हंडिया बैराज माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना (Handia barrage micro lift irrigation project) का भूमि-पूजन किया। इस मौके पर उन्होंने हंडिया बैराज माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना का नाम बाबा सिद्धनाथ परियोजना करने और हरणगांव को तहसील बनाने की घोषणा भी की।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि किसानों के हित में सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी, किसानों का जीवन बेहतर बनाने के लिए, सरकार निरन्तर कार्य रही है। जब तक खेती फायदे का धन्धा नहीं बन जाती तब तक सरकार चैन की सांस नहीं लेगी। किसानों के कल्याण के ल...