Saturday, November 23"खबर जो असर करे"

Tag: instructions issued

मप्रः डिफाल्टर किसानों के लिए ब्याज माफी योजना के निर्देश जारी

मप्रः डिफाल्टर किसानों के लिए ब्याज माफी योजना के निर्देश जारी

देश, मध्य प्रदेश
- योजना में संशोधन-परिवर्तन का निर्णय लेने मुख्य सचिव की अध्यक्षता में कमेटी गठित भोपाल (Bhopal)। राज्य मंत्रि-परिषद (State Council of Ministers) द्वारा लिए गए निर्णय के अनुक्रम में गुरुवार को सहकारिता विभाग (cooperative Department) ने डिफाल्टर कृषकों (defaulter farmers) के बकाया कालातीत फसल ऋणों के ब्याज माफ (Waiver of interest on outstanding overdue crop loans) किये जाने के निर्देश जारी कर दिये गये हैं। ब्याज माफी योजना में डिफाल्टर कृषकों की संख्या और ब्याज की राशि आदि में आवश्यकतानुसार संशोधन/परिवर्तन का निर्णय लेने के लिये मुख्य सचिव की अध्यक्षता में कमेटी भी गठित की गई है। जारी निर्देश अनुसार प्रदेश के जिला सहकारी केन्द्रीय बैंकों से संबद्ध प्राथमिक साख सहकारी समितियों (पैक्स) के ऐसे कृषक, जिन पर 31 मार्च की स्थिति में कुल देयताएँ (मूल ब्याज) 2 लाख रुपये तक है और डिफाल्टर हैं, उन...