कैट की व्यापारियों को सलाह, Paytm की बजाय अन्य पेमेंट ऐप से करें लेन-देन
नई दिल्ली (New Delhi)। कारोबारियों के संगठन (Organizations of businessmen.) कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) (Confederation of All India Traders (CAIT).) ने व्यापारियों को अपने कारोबार से संबंधित लेन-देन (Business related transactions.) के लिए पेटीएम (Paytm.) की बजाय अन्य ऐप पर शिफ्ट होने की सलाह दी है। कैट ने पेटीएम वॉलेट और पेटीएम पेमेंट बैंक परिचालन पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के अंकुश के बाद यह सलाह दी है।
कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने रविवार को एक बयान में कहा कि रिजर्व बैंक द्वारा हाल में पेटीएम पर लगाये अंकुशों को लेकर देशभर में व्यापारियों को अपने पैसे की सुरक्षा के लिए अन्य मंचों का इस्तेमाल करना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश में बड़ी संख्या में छोटे व्यापारी, विक्रेता, हॉकर्स और महिलाएं पेटीएम के जरिए लेन-देन कर रहे हैं। आरबीआई के इस पर प्रतिबंध लगाने से इन लोग...