Friday, November 22"खबर जो असर करे"

Tag: instead ‘danda’

पुलिस को अब ‘डंडा’ के बजाय ‘डेटा’ के साथ काम करने की जरूरत: प्रधानमंत्री

पुलिस को अब ‘डंडा’ के बजाय ‘डेटा’ के साथ काम करने की जरूरत: प्रधानमंत्री

देश
पीएम बोले- 'नागरिक पहले, गरिमा पहले और न्याय पहले' की भावना से बना है नया आपराधिक कानून जयपुर (Jaipur)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा कि नए आपराधिक कानूनों (New criminal laws.) का अधिनियमन आपराधिक न्याय प्रणाली में एक आदर्श बदलाव है। नए आपराधिक कानून 'नागरिक पहले, गरिमा पहले और न्याय पहले' की भावना के साथ बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस को अब 'डंडा' के साथ काम करने के बजाय 'डेटा' के साथ काम करने की जरूरत (need to work with 'data') है। प्रधानमंत्री मोदी रविवार को जयपुर में राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में पुलिस महानिदेशकों और महानिरीक्षकों के तीन दिवसीय सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। सम्मेलन का समापन रविवार को हुआ। प्रधानमंत्री ने पुलिस प्रमुखों से नए अधिनियमित कानून के पीछे की भावनात्मक भावना को समाज के विभिन्न वर्गों तक पहुंचाने के लिए कल्पनाशील त...