महिला टी-20 विश्व कप बांग्लादेश की जगह अब UAE में खेला जाएगा
नई दिल्ली। इस साल अक्टूबर में महिलाओं का टी-20 विश्व कप (Women's T20 World Cup) बांग्लादेश (Bangladesh) में होना था, जो अब संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates- UAE) में स्थानांतरित कर दिया गया है। बांग्लादेश (Bangladesh) में हाल ही में हिंसा हुई है और अस्थिर परिस्थितियों के बीच इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (International Cricket Council-ICC) ने इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता को UAE में कराने का फैसला किया है।
ICC ने तारीख में कोई बदलाव नहीं किया है। इसकी शुरुआत 3 अक्टूबर को होगी और फाइनल मुकाबला 20 अक्टूबर को खेला जाएगा। UAE के दुबई और शारजाह में सभी मैच खेले जाएंगे। ICC के मुख्य कार्यकारी ज्योफ एलार्डिस ने एक बयान में कहा, "बांग्लादेश में महिलाओं के टी-20 विश्व कप की मेजबानी नहीं करना दुख की बात है। हम जानते हैं कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) एक यादगार आयोजन कर सकता था।"
एलार्डिस ने स्प...