Friday, September 20"खबर जो असर करे"

Tag: injury found

मप्र: कूनो में एक और चीते “तेजस” की मौत, गर्दन पर मिले चोट के निशान

मप्र: कूनो में एक और चीते “तेजस” की मौत, गर्दन पर मिले चोट के निशान

देश, मध्य प्रदेश
भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में स्थित कूनो पालपुर राष्ट्रीय अभयारण्य में दक्षिण अफ्रीका एवं नामीबिया से लाए गए एक और चीते की मौत हो गई। दक्षिण अफ्रीका से लाया गया नर चीता "तेजस" मंगलवार को अपने बोमा (बाड़े) में मृत पाया गया। प्रदेश के प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्य प्राणी जेएस चौहान ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि श्योपुर के कूनो-पालपुर में मंगलवार सुबह 11 बजे मॉनीटरिंग टीम द्वारा नर चीता तेजस (बोमा क्रमांक 6) की गर्दन के ऊपरी हिस्से में चोट के निशान देखे गये। टीम ने मुख्यालय पर मौजूद वन्य प्राणी चिकित्सकों सूचना दी। इसके बाद चिकित्सकों ने मौके पर तेजस का मुआयना किया और प्रथम दृष्टया घावों को गंभीर पाया। प्रधान मुख्य वन संरक्षक चौहान ने बताया कि "तेजस" को बेहोश कर उपचार करने की अनुमति प्राप्त कर तैयारी के साथ चिकित्सकों का दल मौके पर रवाना हुआ, लेकिन चिकित्सकों ...