शुरुआती मजबूती के बाद फिसला शेयर बाजार, कमजोरी के साथ बंद हुआ
- लगातार 7वें दिन ऊपरी स्तर से सेंसेक्स 852 अंक और निफ्टी 237 अंक फिसला
नई दिल्ली। शुरुआती कारोबार में तेजी दिखाने के बाद घरेलू शेयर बाजार आज लगातार सातवें कारोबारी दिन भी गिरावट के साथ बंद हुआ। आज ही वीकली और मंथली एक्सपायरी का दिन था, जिसमें शेयर बाजार ऊपरी स्तर से नीचे फिसल गया। मजबूत ग्लोबल संकेतों के सपोर्ट से शेयर बाजार ने आज मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की थी, लेकिन कारोबार के दौरान बिकवाली का दबाव इतना अधिक बना कि सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 852 अंक और निफ्टी ऊपरी स्तर से 237 अंक लुढ़क गया।
दिन भर के कारोबार के दौरान बैंकिंग, आईटी और एनर्जी सेक्टर के ज्यादातर शेयरों में बिकवाली का दबाव बना रहा। इसी तरह सितंबर के कुल बिक्री के आंकड़े आने के पहले आज ऑटोमोबाइल सेक्टर भी दबाव में नजर आया। दूसरी ओर रियल्टी, एफएमसीजी और फार्मास्यूटिकल सेक्टर के ज्यादातर शेयरों में आज खरीदारी का रुख बना रह...