उद्योगपति रतन टाटा ने क्रिकेटरों के लिए इनाम की घोषणा के दावों का किया खंडन
नई दिल्ली। उद्योगपति रतन टाटा ने इस बात से इनकार किया है कि उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) या किसी खिलाड़ी को कोई इनाम या सुझाव देने की कोई घोषणा की थी।
रतन टाटा ने एक्स पर पोस्ट किया, "मैंने आईसीसी या किसी भी क्रिकेट संकाय को किसी भी क्रिकेट सदस्य के बारे में किसी भी खिलाड़ी पर जुर्माना या इनाम के संबंध में कोई सुझाव नहीं दिया है। मेरा क्रिकेट से कोई भी संबंध नहीं है। कृपया इस तरह के व्हाट्सएप फॉरवर्ड और वीडियो पर तब तक विश्वास न करें जब तक कि मेरे आधिकारिक सोशल प्लेटफॉर्म से घोषणा न की गई हो।"
बता दें कि व्हाट्सएप पर ऐसे वीडियो फॉरवर्ड हो रहे हैं, जिसमें फर्जी दावा किया गया था कि रतन टाटा ने पाकिस्तान पर जीत के बाद अफगानिस्तान के क्रिकेटर राशिद खान को 10 करोड़ रुपये की इनाम देने की घोषणा की थी, लेकिन प्रसिद्ध उद्योगपति ने ऐसे किसी भी दावे से इनकार किया है।
अफगानिस्तान न...