बिपरजॉय का असरः मप्र में बदला मौसम, भोपाल-इंदौर समेत 17 जिलों में तेज बारिश
भोपाल (Bhopal)। अरब सागर से उठे चक्रवाती तूफान बिपरजॉय (cyclonic storm biparjoy) का असर अब मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में भी देखने को मिल रहा है। मंगलवार को भोपाल (Bhopal), इंदौर ( Indore) समेत प्रदेश के 17 जिलों में झमाझम बारिश (Heavy rain in 17 districts) हुई। भोपाल में दोपहर बाद शुरू हुई तेज बारिश देर शाम तक जारी रही। यहां करीब डेढ़ इंच बारिश दर्ज की गई। वहीं, अशोकनगर के ईसागढ़, सीहोर के भैंरुदा, सागर, नीमच, इंदौर, जबलपुर, मुरैना और खंडवा में भी बारिश हुई।
मौसम विभाग की मानें तो चक्रवात से अवदाब में बदला बिपरजॉय प्रदेश में प्रवेश के बीच भले ही कम दबाव के क्षेत्र में बदल गया हो, लेकिन इसने अपनी ताकत से प्रदेश के बड़े हिस्से को तरबतर कर दिया। मंगलवार को ग्वालियर-चंबल संभाग में कई स्थानों पर तेज बारिश हुई। भोपाल संभाग में भी गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ी। हालांकि, प्रदेश के कुछ पूर्वी हिस्...