इंदौर बावड़ी हादसे की मजिस्ट्रियल जांच शुरू, हाई कोर्ट पहुंचा मामला
इंदौर। शहर के स्नेह नगर के पास पटेल नगर स्थित श्री बेलेश्वर महादेव मंदिर की बावड़ी का स्लैब टूटने से हुई 36 मौतों का मामला हाई कोर्ट पहुंच गया है। सोमवार को इसे लेकर दो जनहित याचिकाएं दायर की गई हैं। वहीं, हादसे की मजिस्ट्रियल जांच भी शुरू हो चुकी है।
जांच अधिकारी एडीएम अभय बेडेकर ने पटेल नगर के बगीचे में कब्जा करने वाले श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों को नोटिस जारी किए हैं। इनमें ट्रस्ट के अध्यक्ष सेवाराम गलानी, सचिव मुरली सबनानी और उपाध्यक्ष रामचंद्र छुगानी शामिल हैं। साथ ही बगीचे की भूमि पर अवैध निर्माण की शिकायत करने वाले स्नेह नगर विकास मंडल के पदाधिकारियों को भी सूचना-पत्र भेजे गए हैं। इनमें मंडल के वीडी मूंदड़ा, सचिव पंकज काबरा आदि शामिल हैं।
सोमवार को मप्र हाई कोर्ट में दो याचिकाएं दायर हुई हैं। पहली याचिका में शहर के कुएं, बावड़ियों सहित कुल 609 जलाश...