सोनिया गांधी ने राजनीति से सन्यास लेने की ओर किया इशारा
रायपुर। रायपुर में हो रहे कांग्रेस के 85 वें महाधिवेशन में कमलनाथ ने जहां आर्थिक प्रस्ताव पेश किया ,वहीं अनेक वरिष्ठ नेताओं ने केंद्र सरकार की विदेश नीति और कार्य पद्धति आलोचना की। आज अपने उद्बोधन में सोनिया गांधी ने राजनीति से सन्यास लेने की ओर इशारा किया।
कांग्रेस महाधिवेशन के दूसरे दिन कांग्रेस के कई नेताओं ने संबोधित किया। सोनिया गांधी ने शनिवार को अपने संबोधन में कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के साथ ही मेरी राजनीतिक पारी अब अंतिम पड़ाव पर है। सोनिया ने पहली बार पार्टी अध्यक्ष की कुर्सी से लेकर वर्तमान स्थितियों के बारे में अपने अनुभवों को साझा किया। उन्होंने कहा कि 1998 में जब मैं पहली बार पार्टी अध्यक्ष बनी तब से लेकर आज तक यानी पिछले 25 साल में बहुत कुछ अच्छा और कुछ बुरा अनुभव भी रहा। 2004 और 2009 में पार्टी का परफॉर्मेंस हो या फिर मनमोहन सिंह को प्रधानमंत्री बनाने का मेरा निर्णय। यह व्यक...