दुनिया में भारतीय टीकों की बादशाहत
- डॉ. राजेन्द्र प्रसाद शर्मा
देश में जहां आपात स्थिति में कोविड इंट्रा नेजल टीके को मान्यता मिल गई है तो दूसरी और देश में 200 करोड़ टीकाकरण का महत्वाकांक्षी आंकड़ा छू लिया गया है। इस सबके बीच यह जानकारी अधिक महत्वपूर्ण हो जाती है कि दुनिया के देशों में उपलब्ध होने वाले विभिन्न प्रकार के रोगनिरोधक टीकों में हमारी बादशाहत कायम है। दुनिया के देशों को उपलब्ध कराये जा रहे रोगनिरोधी टीकों में हमारे देश की भागीदारी 60 प्रतिशत से भी अधिक है। यानी दुनिया के देशों में लगाए जाने वाले रोग निरोधक टीके विकसित करने, तैयार करने और दुनिया के देशों को उपलब्ध कराने का लोहा दुनिया मानती है। कोरोना महामारी के दौर में एक साथ दो वैक्सीन के उपयोग के लिए अनुमति देने वाला भारत दुनिया का पहला देश रहा है। कल तक अमेरिका, रूस व अन्य देशों की ओर वैक्सीन की आस लगाए दुनिया के देशों को सबसे अधिक विश्वास भारतीय वैक्सीन पर ही...