मध्य-पूर्व का संकट भारतीय शेयर बाजार को पहुंचा सकता नुकसान: अर्थशास्त्री
नई दिल्ली (New Delhi)। भारतीय शेयर बाजार (Indian stock market) शुक्रवार को गिरावट के साथ बंद हुआ। अर्थशास्त्री (Economists) और बाजार के विशेषज्ञों (market experts) के अनुसार, दलाल स्ट्रीट सहित वैश्विक बाजार पहले से ही अमेरिका में बैंक संकट की चपेट में हैं। आर्थिक मंदी की चिंता (worry about economic downturn) बढ़ रही है। मध्य पूर्व में नया भू-राजनीतिक तनाव सोमवार को भारतीय शेयर बाजार के खुलने के बाद उसे नुकसान पहुंचा सकता है।
विशेषज्ञों के मुताबिक भारतीय शेयर बाजार हो या कोई अन्य वैश्विक बाजार नई टेंशन बर्दाश्त नहीं कर सकता। क्योंकि, आगामी सत्रों में उन्हें पहले से ही काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने लघु अवधि के निवेशकों को सलाह दी कि यदि मध्य पूर्व तनाव और बढ़ता है तो वे गुणवत्तापूर्ण कृषि और उर्वरक शेयरों में निवेश करें। हालांकि, लंबी अवधि के लिए विशेषज्ञों ने आईटी में...