
एलएंडटी मुंबई ओपन में दिखा भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा
- माया ने अपने शानदार खेल से चमक बिखेरी, वाइल्ड कार्ड एंट्री अंकिता रैना ने भी दर्ज की जीत
मुंबई। भारत की उभरती हुई टेनिस स्टार 15 वर्षीय माया ने एलएंडटी मुंबई ओपन डब्ल्यूटीए 125 में शानदार प्रदर्शन करते हुए बेलारूस की इरीना श्यामनोविच को 6-4, 6-1 से हराकर क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया में जारी इस इवेंट के अंतिम-16 दौर में प्रवेश किया। इस युवा सनसनी ने सटीकता और संयम के साथ अपने से अधिक अनुभवी प्रतिद्वंद्वी को मात दी।
माया ने शुरुआती सेट में ही लय बना ली। 2-2 की बराबरी के बाद चार ऐस सहित शक्तिशाली सर्व के साथ नियंत्रण हासिल करते हुए पहले सेट को 6-4 से अपने नाम सुरक्षित किया। उनके आक्रामक बेसलाइन खेल ने श्यामनोविच को डिफेंसिव बनाए रखा। दूसरे सेट में, श्यामनोविच ने वापसी की कोशिश की और इस दौरान उन्होंने माया को लंबी रैलियों में उलझाया, लेकिन भारतीय किशोरी इससे बेपरवाह रही। बेहतरीन टाइमिंग के साथ ...