हिंद महासागर के ऊपर गिरा चीनी रॉकेट, नासा ने कहा-जानकारी न देना खतरनाक
बीजिंग । यूएस स्पेस कमांड (US Space Command) ने इस बात की पुष्टि की है कि चीन (China) का एक अनियंत्रित लॉन्ग मार्च 5बी रॉकेट (Long March 5B Rocket) हिंद महासागर में मलेशिया (Malaysia) के बोर्नियो द्वीप के पास कहीं गिरा है. हालांकि इसका सटीक पता नहीं लगाया जा सका है कि रॉकेट का मलबा कहां गिरा है. चीन की अंतरिक्ष एजेंसी ने भी कहा है कि उसका रॉकेट पृथ्वी के वायुमंडल में फिर से प्रवेश कर गया और इसका अधिकांश भाग नीचे गिरने के दौरान जल गया. अमेरिकी रक्षा विभाग के अधिकारियों ने कहा कि एक चीनी बूस्टर रॉकेट ने शनिवार को पृथ्वी पर अनियंत्रित वापसी की. अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने इसकी जानकारी साझा नहीं करने के लिए बीजिंग को फटकार लगाई है.
न्यूज एजेंसी एएफपी की एक खबर के मुताबिक 24 जुलाई को चीन ने अपने अधूरे तियांगोंग अंतरिक्ष स्टेशन के लिए एक लैब मॉड्यूल लॉन्च करने के लिए लॉन्ग मार्च 5बी रॉकेट का इ...