हॉकी इंडिया ने एफआईएच प्रो लीग के लिए 24 सदस्यीय भारतीय पुरुष टीम घोषित की
नई दिल्ली (New Delhi)। हॉकी इंडिया (Hockey India.) ने गुरुवार को एफआईएच प्रो लीग 2023-24 (FIH Pro League 2023-24) के भुवनेश्वर और राउरकेला चरण के लिए 24 सदस्यीय पुरुष टीम की घोषणा (Announcement of 24-member men's team) की है। भुवनेश्वर चरण 10 फरवरी को शुरू होगा और 16 फरवरी को समाप्त होगा जबकि राउरकेला चरण 19 फरवरी को शुरू होगा और 25 फरवरी को समाप्त होगा।
भारत 10 फरवरी को स्पेन के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करते हुए, दोनों चरणों में आयरलैंड, नीदरलैंड, स्पेन और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो-दो बार खेलेगा। टीम की कमान अपने ड्रैग-फ्लिकिंग कौशल के लिए जाने जाने वाले हरमनप्रीत सिंह करेंगे, जबकि मिडफील्डर हार्दिक सिंह उप-कप्तान होंगे।
टीम चयन पर मुख्य कोच क्रेग फुल्टन ने हॉकी इंडिया के हवाले से कहा, "हमने सावधानीपूर्वक एक अच्छी तरह से संतुलित टीम का चयन किया है, जिसमें युवाओं के जोश के साथ अनुभव...