तीरंदाजी: भारतीय पुरुष और महिला रिकर्व टीमों ने पेरिस विश्व कप में जीता कांस्य पदक
पेरिस (Paris)। भारतीय पुरुष और महिला रिकर्व टीमों (Indian men's and women's recurve teams) ने पेरिस, फ्रांस (France) में चल रहे तीरंदाजी विश्व कप 2023 चरण 4 (Archery World Cup 2023 Stage 4) में अपने-अपने वर्गों में कांस्य पदक जीते। धीरज बोम्मदेवरा, अतानु दास और तुषार प्रभाकर शेल्के की रिकर्व पुरुष टीम ने गुरुवार को स्पेनिश तिकड़ी पाब्लो आचा, युन सांचेज़ और एंड्रेस टेमिनो को 6-2 से हराकर कांस्य पदक जीता।
स्पेन ने चौथी वरीयता प्राप्त अमेरिका को हराकर अंतिम चार में प्रवेश किया था, लेकिन भारतीय टीम अंततः पेरिस की परिस्थितियों में एक कदम आगे साबित हुई।
भजन कौर, अंकिता भगत और सिमरनजीत कौर की रिकर्व महिला टीम ने कांस्य पदक मुकाबले में मेक्सिको की एलेजांद्रा वालेंसिया, एंजेला रुइज़ और ऐडा रोमन को 4-4 से बराबरी पर रहने के बाद शूट-ऑफ में हराया।
मेक्सिको की तिकड़ी ने एक समय 4-0 की बढ़त बना ल...