Friday, November 22"खबर जो असर करे"

Tag: Indian leg spinner

आईसीसी टी-20 रैंकिग में शीर्ष पर पहुंचे भारतीय लेग स्पिनर रवि बिश्नोई

आईसीसी टी-20 रैंकिग में शीर्ष पर पहुंचे भारतीय लेग स्पिनर रवि बिश्नोई

खेल
नई दिल्ली। भारतीय लेग स्पिनर रवि बिश्नोई बुधवार को आईसीसी पुरुष टी-20 प्लेयर रैंकिंग के नवीनतम अपडेट में नंबर एक गेंदबाज बन गए हैं। बिश्नोई ने फरवरी 2022 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। बिश्नोई को हाल ही में घरेलू सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया पर भारत की 4-1 से सफल टी-20 श्रृंखला जीत के दौरान प्लेयर ऑफ द सीरीज नामित किया गया था, उन्होंने 18.22 की औसत से नौ विकेट लिए थे। कुल मिलाकर, बिश्नोई ने 21 टी-20 मैचों में 17.38 की औसत, 14.5 की स्ट्राइक रेट और 7.14 की इकॉनमी रेट के साथ कुल 34 विकेट लिए हैं। बिश्नोई ने पहली बार 2020 में दक्षिण अफ्रीका में आईसीसी पुरुष अंडर 19 क्रिकेट विश्व कप में दुनिया का ध्यान खींचा। उस टूर्नामेंट में, जोधपुर के इस लेग स्पिनर ने सभी खिलाड़ियों में सबसे अधिक विकेट (17) लिए और भारत चैंपियन बांग्लादेश के बाद उपविजेता रहा। बिश्नोई के श...