अमेरिकी बैंकों के विफल होने का भारतीय वित्तीय प्रणाली पर कोई असर नहीं
- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एफएसडीसी की 27वीं बैठक की अध्यक्षता की
नई दिल्ली (New Delhi)। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने वित्तीय स्थिरता और विकास परिषद (एफएसडीसी) (Financial Stability and Development Council (FSDC)) की 27वीं बैठक की अध्यक्षता की। वित्त मंत्री की अध्यक्षता वाली उच्चाधिकार प्राप्त एफएसडीसी की बैठक में बैंकों और अन्य वित्तीय संस्थानों में पड़ी बिना दावे वाली राशि को संबंधित लोगों को दिलाने में मदद के लिए अभियान चलाने की जरूरत पर जोर दिया गया।
आर्थिक मामलों के सचिव अजय सेठ (Ajay Seth) ने सोमवार को एफएसडीसी बैठक में हुई चर्चा के बारे में यहां आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी दी। सेठ ने कहा कि अमेरिका में बैंकों के विफल होने का भारतीय वित्तीय प्रणाली पर कोई असर नहीं है। उन्होंने कहा कि बैठक में यह राय रही कि केंद्...