Friday, September 20"खबर जो असर करे"

Tag: Indian dance art

भारतीय नृत्य कला के वैभव को अपने मन में संजोए रवाना हुए दुनियाभर के सैलानी

भारतीय नृत्य कला के वैभव को अपने मन में संजोए रवाना हुए दुनियाभर के सैलानी

देश, मध्य प्रदेश
- रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ हुआ 49वें खजुराहो नृत्य समारोह का भव्य समापन भोपाल (Bhopal)। खजुराहो (Khajuraho) में पत्थरों पर जीवंत शिल्प (living craft) की रवानगी और भारतीय नृत्य कला के वैभव ( splendor of Indian dance art) को अपने मन में संजोए दुनिया भर से आए सैलानी भरे दिल से अपने गाँव और शहरों के लिए रवाना हुए। खजुराहो नृत्य समारोह (Khajuraho Dance Festival) के आखिरी दिन रविवार को भी पर्यटकों ने उत्सव का भरपूर आनंद लिया। गोपिका का मोहिनी अट्टम, अरूपा और उनके साथियों की भरतनाट्यम, ओडिसी और मोहिनीअट्टम की प्रस्तुति उनकी आँखों में समाई हुई थी, तो पुष्पिता और उनके साथियों का नृत्य भी उनकी स्मृतियों से जाने वाला नहीं है। 49वें अंतररराष्ट्रीय खजुराहो नृत्य समारोह (49th International Khajuraho Dance Festival) का रविवार देर शाम रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ भव्य समापन हुआ। समारोह के आखिरी दिन नृ...