आखिर इस फर्क को समझना होगा
- रमेश शर्मा
सरबजीत सिंह वो निर्दोष भारतीय नागरिक था, जो नशे की हालत में धोखे से पाकिस्तान की सीमा में चला गया। वहां जेल में कठोर यातनायें देकर कैदियों ने उसकी हत्या कर दी। ...और शव भारत आया तो उसके शरीर के सभी आंतरिक अंग गायब थे। किसी भी सरकार की विदेश नीति और नेतृत्व कैसा होना चाहिए। कहां मानवीय पक्ष को प्राथमिकता हो कहां सख्त तेवर दिखाये जाएं ये दोनों उदाहरण भारत की विभिन्न सरकारों की कार्यशैली में देखने को मिलते हैं। एक उदाहरण निर्दोष नागरिक सरबजीत सिंह का है जो धोखे से पाकिस्तान चला गया। उसे बंदी बनाकर जेल भेज दिया गया जहां तेईस वर्षों तक जेल में कठोर यातनाएं देकर कैदियों ने मार डाला और भारत सरकार केवल विरोध पत्र लिखने के अतिरिक्त कुछ न कर सकी ।
भारत का ही दूसरा उदाहरण विंग कमांडर अभिनंदन का है, जो एयर स्ट्राइक के लिए विमान लेकर पाकिस्तान सीमा में गए थे। बंदी बनाए गए लेकिन यह भा...