भारत-ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौता वार्ता का छठा दौर संपन्न
-सातवें दौर की बातचीत 2023 की शुरुआत में ब्रिटेन में होने की उम्मीद
नई दिल्ली। भारत और ब्रिटेन (India and Britain) के बीच मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) (Free Trade Agreement (FTA)) को अंतिम रूप देने के लिए छठे दौर की बातचीत (sixth round of talks) संपन्न हो गई है। ब्रिटिश सरकार के अंतरराष्ट्रीय व्यापार विभाग (डीआईटी) ने यह जानकारी दी है।
ब्रिटेन के डीआईटी ने गुरुवार को जारी एक संयुक्त बयान में कहा कि एफटीए पर बातचीत का छठा दौर 16 दिसंबर को संपन्न हो गया। इस वार्ता के तहत 28 अलग-अलग सत्रों में 11 नीतिगत क्षेत्रों पर विस्तृत मसौदा संधि पर चर्चा हुई।
ब्रिटेन के डीआईटी के एक संयुक्त बयान के मुताबिक ब्रिटेन के व्यापार मंत्री केमी बडेनोच और भारत के वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल के द्वारा 12 दिसंबर को शुरू बातचीत का ताजा दौर पिछले हफ्ते 16 दिसंबर को समाप्त हुआ। डीआईटी ने कहा कि अब एफटीए पर सातवें दौ...